
Ranchi : ईडी की टीम ने शुक्रवार को साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे करीब 7 घंटे पूछताछ की. साहिबगंज डीएसपी राजेन्द्र दुबे से गुरुवार को ही पूछताछ की जानी थी, लेकिन ईडी कार्यालय नही पहुंचे थे. इसके बाद ईडी की कड़ी चेतावनी के बाद आनन-फानन में शुक्रवार को ईडी कार्यालय पहुंचे. जांच में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार करने की चेतावनी के बाद डीएसपी राजेंद्र दुबे ईडी के समक्ष पेश हुए. ईडी की तरफ से जानकारी दी गयी कि इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि उन्होंने अवैध खनन मामले में ईडी की जांच में हस्तक्षेप करने के लिए अवैध पत्थर खनन घोटाले के आरोपी पंकज मिश्रा के निर्देश पर काम किया था. पूछताछ में ईडी ने उनकी संपत्ति और बैंक विवरण के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों के बारे में जानकारी ली. ईडी ने डीएसपी से एक सप्ताह के भीतर दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार डीएसपी राजेन्द्र दुबे 10 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती पंकज मिश्रा से मुलाकात की थी. डीएसपी राजेंद्र मिश्रा पंकज मिश्रा से मिलने की न तो इजाजत ली थी ना किसी को जानकारी दी थी. डीएसपी राजेंद्र दुबे पंकज मिश्रा के निर्देशों का पालन करते थे. लगातार वह फोन पर संपर्क में रहते थे. ईडी के गवाह को परेशान करने का भी आरोप है. ईडी ने शुक्रवार को अवैध खनन और सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साथ संबंध के बारे में भी पूछताछ की. शाम करीब सात बजे पूछताछ खत्म हुई.

इसे भी पढ़ें – बीज घोटाला मामले में तत्कालीन कृषि निदेशक निस्तार मिंज पर आरोप गठित