
New Delhi : अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका ने मोदी सरकार से सवाल किया कि आखिर सरकार मंदी पर अपनी आंखें कब खोलेगी.
इसे भी पढ़ें- #JPSC की कार्यशैली पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं छात्र, पढ़ें-क्या कहा छात्रों ने….…
प्रियंका का ट्वीट


उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है. लाखों हिंदुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही है.




प्रियंका ने कहा कि ऑटो सेक्टर और ट्रक सेक्टर में गिरावट ‘प्रोडक्शन-ट्रांसपोर्टेशन’ में नकारात्मक विकास और बाजार के टूटते भरोसे की निशानी है. उन्होंने सवाल किया कि सरकार कब अपनी आंखें खोलेगी?
अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है। लाखों हिंदुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही है।
ऑटो सेक्टर और ट्रक सेक्टर में गिरावट प्रोडक्शन-ट्रांसपोर्टेशन में निगेटिव ग्रोथ और बाजार के टूटते भरोसे का चिन्ह है।
सरकार कब अपनी आँखें खोलेगी? https://t.co/9zaGPJxslu
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 10, 2019
इसे भी पढ़ें- तबरेज मॉब लिंचिंग केसः पिटायी नहीं कार्डियेक अरेस्ट के कारण हुई थी मौत, फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
पांच फीसदी हुई जीडीपी ग्रोथ रेट
गौरतलब है कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है कि देश की आर्थिक वृद्धि (जीडीपी ग्रोथ रेट) दर 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में घटकर पांच प्रतिशत ही रही. पिछले छह सालों से ज्यादा वक्त में यह सबसे नयूनतम स्तर पर है.
जीडीपी वृद्धि में यह गिरावट कृषि उत्पादन में सुस्ती और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट की वजह से आयी है.