
Jamshedpur : सेंट्रल एवेन्यू रोड बिष्टूपुर में मंगलवार को एक डिजायर कार ने बोलेरो गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है, लेकिन कार पर सवार लोग बाल-बाल बच गये. पुलिस तक मामला पहुंचने पर दोनों गाड़ियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बोलेरो की बात करें तो वह जीपीसीएल की है. चालक जगन्नाथ मंडल उसे लेकर टाटा स्टील गेट पास सेक्शन में गया हुआ था. वहां से निकलकर सोनारी की तरफ जा रहा था. इस बीच ही डिजायर ने पीछे से टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें- टाटानगर स्टेशन पार्किंग : शहर के दबंग ठेकेदार भी नहीं दे रहे भाव, छठे बार भी रिस्पांस नहीं