
NewDelhi : पीएम मोदी के साढ़े चार साल के कार्यकाल में भारत सरकार पर 49 फीसदी कर्ज बढ़ गया है. बता दें कि शुक्रवार को केंद्र सरकार के कर्ज पर स्टेटस रिपोर्ट का आठवां संस्करण जारी किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले साढ़े चार सालों में सरकार पर कर्ज 49 फीसदी बढ़कर 82 लाख करोड़ रुपये हो गया है. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डालें, तो जून, 2014 में सरकार पर कुल कर्ज 54,90,763 करोड़ रुपये था, जो सितंबर 2018 में बढ़कर 82,03,253 करोड़ रुपये हो गया. वर्तमान समय में केंद्र की मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पूर्व लोक-लुभावन घोषणाओं के ऐलान की सोच रही है. दूसरी ओर राजकोषीय घाटा उसके परेशानी का सबब बना हुआ है. एक रिपोर्ट के अनुसार कर्ज में बढ़ोतरी की वजह पब्लिक डेट में 51.7 फीसदी की बढ़ोतरी है, जो बीते साढ़े चार सालों में 48 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 73 लाख करोड़ रुपये पहुंचा.
मार्केट लोन 47.5 फीसदी बढ़कर 52 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ
रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार के कार्यकाल में मार्केट लोन 47.5 फीसदी बढ़कर 52 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. जून 2014 के आखिर तक गोल्ड बॉन्ड के जरिए कोई डेट नहीं रहा. वित्त मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार सालाना स्टेटस रिपोर्ट के जरिए केंद्र पर कर्ज के आंकड़ों को पेश करती है. यह प्रक्रिया 2010-11 से जारी है. स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया है, केंद्र सरकार की पूरी देनदारी केंद्र की मोदी सरकार लोकसभा चुनावों से पहले कई लोक-लुभावन घोषणाओं के ऐलान का मन बना रही है. लेकिन, दूसरी ओर मीडियम टर्म में गिरावट की ओर बढ़ रही है. सरकार अपना राजकोषीय घाटा खतम करने के लिए मार्केट-लिंक्ड बारोइंग्स की मदद ले रही है.रिपोर्ट के अनुसार सरकार का डेट प्रोफाइल सस्टेनेबिलिटी पैरामीटर्स के आधार पर ठीक है और सुधार का क्रम जारी है.


इसे भी पढ़ें ; राफेल अधिक दाम में खरीदने पर लेख बकवास अंकगणित पर आधारित : जेटली



