
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत आदित्यपुर पुल के पास नदी में गणेश पूजा विसर्जन के दौरान कदमा के किट्टू सिंह पर जानलेवा हमला किया गया था. 5 सितंबर को 40 से 50 की संख्या में धारदार हथियार और हॉकी स्टिक से लैस हमलावरों ने किट्टू पर हमला कर दिया था. मौके पर मौजूद लोगों ने किट्टू को बचाने का भी प्रयास नहीं किया था. किसी तरह उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहां घटना के चार दिन बाद भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, इस मामले में हमलावर अमन मिश्रा सोशल मीडिया में लाइव जाकर पुलिस को कड़ी चुनौती दे रहा है. उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करता नजर आ रहा है और कह रहा है कि उसने चापड़ से हमला किया है. उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. इस मामले में परिजनों के बयान पर राजकुमार सिंह, राजू सिंह, गोलू सिंह, लालू सिंह, अखिलेश सिंह, सुमित कुमार, समीर राज एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि इस घटना से एक दिन पहले गणेश पूजा के दौरान किट्टू और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था. मामले को लेकर किट्टू ने कदमा थाना में लिखित शिकायत भी की थी पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.
