
Durgapur : दुर्गापुर इस्पात नगर के आइंस्टाइन इलाके में मंगलवार की देर संध्या 9 फुट लंबा अजगर सांप मिलने से इलाके के लोगों में अफरा तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से अजगर को पकड़ कर वन विभाग को सौंपा गया. इलाके के 8 नंबर स्ट्रीट निवासी आर चट्टोपाध्याय मंगलवार को अपने आवास से निकलकर सड़क से गुजर रहे थे. उसी दौरान झाड़ियों में एक अजगर देख कर भयभीत हो गये. श्री चट्टोपाध्याय ने इसकी खबर आसपास के लोगों को दी.
इसे भी पढ़ें : नारद स्टिंग मामला: मिर्जा के बाद अब बीजेपी के शोभन चटर्जी की गिरफ्तारी की अटकलें
अजगर देखने लोगों की भीड़ जमा हो गयी
देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने स्नेकर (सांप पकड़ने वाला) देवाशीष मुजूमदार को सूचित किया. कुछ देर के उपरांत देवाशीष मजूमदार 8 नंबर स्ट्रीट के समीप पहुंचे एवं करीब 40 मिनट के प्रयास के पश्चात अजगर को पकड़ने में सफल हुए. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस्पात नगर में वे काफी वर्षों से निवास करते हैं, लेकिन इसके पहले इतना लंबा अजगर कभी देखा नहीं गया. देवाशीष मजूमदार ने बताया कि अजगर की करीब 9 फीट लंबाई अजगर क्वार्टर वाले इलाके में मिलना आश्चर्य जनक है.
इसे भी पढ़ें : केरल : #RSS का प्रभाव रोकने की कवायद, भाकपा की वेद और मार्क्सवाद पर संगोष्ठी 25 अक्टूबर से