
Ranchi : झामुमो के जामा से पूर्व विधायक व झारखंड आंदोलनकारी स्व दुर्गा सोरेन की 13वीं पुण्यतिथि शनिवार को मनायी गयी. इस मौके पर लोवाडीह स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर अवस्थित दुर्गा सोरेन की आदमकद प्रतिमा पर राज्य सभा सांसद सह पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन एवं कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संयुक्त रूप से श्रद्धासुमन अर्पित किये. कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो जिलाध्यक्ष मुशताक आलम कर रहे थे. मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि आज जो हम झारखंड आन्दोलन की परिकल्पना को चरितार्थ कर पाये हैं, उसमें दुर्गा सोरेन की अग्रणी भूमिका रही है. वह आन्दोलन के प्रणेता थे.
इसे भी पढ़ें: सिवान का कुख्यात अपराधी आजाद अली दिल्ली से गिरफ्तार, एके-47 से रईस खान पर गोली चलाने का है आरोप
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद कुमार पांडेय, अभिषेक प्रसाद पिन्टू, सुशीला एक्का, डॉ महुआ माजी, जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, दुर्गा सोरेन स्मारक समिति के अध्यक्ष विलियम रिचड़ लकड़ा, सचिव बीरू साहू, आफताब आलम, संजय राय, मन्टु लाला, परवेज आलम गुड्डू, रमेश साहु, अर्जुन साहू, पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग, परवेज आलम, संजय सिंह, अंकित महतो, गोलू महतो, राजू कुजूर, किशोर कुजूर, पौलुस कुजूर , सुनीता लिंडा, तुलसी वर्मा, सीमा लकड़ा पैरवेज अख्तर, कयूम अंसारी, साहिल कुमार, अंकित कुमार महतो, अदिव असरफी, किरण मिंज, रोसा लकड़ा, विमला टोप्पो, सत्यबंधु गोयल, अब्दुल्ला हबीब, वसीम राबिया खान, हुसैन अंसारी, राकेश वर्मा, मसीउल्ला अंसारी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.



इसे भी पढ़ें:मौजूदा राजनीतिक समीकरण देखते हुए JMM ने हेमंत के लिए तैयार किए दो प्लान, A होगा फेल तो दूसरा Paln B होगा Execute !


