
Ranchi : राज्य कर्मियों को दुर्गापूजा को देखते हुए त्योहार अग्रिम की राशि मिलनी प्रारंभ हो गयी है. वैसे अधिकारी व कर्मचारी जिन्हें त्योहार अग्रिम के रूप में राशि लेनी है वे संबंधित विभाग में आवेदन कर अग्रिम की राशि प्राप्त करना शुरू भी कर दिए. कई कर्मियों को इसका लाभ भी मिला है. नगर विकास, पथ निर्माण, भवन निर्माण सहित कई विभागों में त्योहार अग्रिम की 3000 रुपये प्रति कर्मचारी के रूप में आवंटन भी किया गया है. हालांकि, अग्रिम राशि को कर्मियों को 300 रुपये की दर से दस समान किस्तों में चुकानी होगी. बता दें कि वित्त विभाग ने नौ सितंबर 2009 को ही इस संबंध में संकल्प जारी किया था और कर्मियों को त्योहार में अपने खचों के लिए एडवांस के तौर पर 3000 रुपये तक राशि देने की स्वीकृति दी थी, इसी आलोक में सभी विभाग आवेदन के आलोक में एडवांस राशि का भुगतान करते हैं, जिसकी कटौती उनके वेतन से किश्तों में की जाती है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड : JCECEB की प्रवेश परीक्षाओं में नहीं हो रही फोटोग्राफी, फायदा उठा सकते हैं मुन्नाभाई