
Dumka: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने गांव की एक महिला के साथ कड़बिदा गांव के एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.
ग्रामीणों ने इसके बाद युवक और महिला को रस्सी से बांधकर ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया. यह सूचना आस-पास के गांव में फैल गयी. जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण पंचायती के लिए जमा हो गये.
ग्रामीणों ने युवक पर दस लाख का जुर्माना लगाया. जिसके बाद मामले को सुलझाते हुए 40 हजार जुर्माना तय किया गया और फिर युवक को बंधन से मुक्त कराया. यह मामला शुक्रवार का है.


इसे भी पढ़ें- रांची, हजारीबाग व कोडरमा से एक-एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि, झारखंड में मरीजों की संख्या हुई 17




आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये थे दोनों
जानकारी के मुताबिक महिला का पति आर्मी में नौकरी करता है. महिला घर में अकेली रहती थी. इसी बीच महिला का संपर्क उस युवक के साथ हो गया. युवक अक्सर उस महिला के घर आया करता था. शुक्रवार को भी युवक महिला के घर आया था. इसके बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी हो गयी.
ग्रामीणों ने युवक एवं महिला को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद सूचना मिलने पर महिला के मायके वाले भी पहुंचे और महिला को अपने साथ ले गये. हालांकि ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी थाना को नहीं दी गयी.
इसे भी पढ़ें- #Jharkhand के 50 में से सिर्फ 15 प्रखंडों में मिल रहा दुगना राशन : Survey
पुलिस को नहीं लगी घटना की भनक
महिला और उसके प्रेमी को ग्रामीणों ने बंधक बनाया और जुर्माना वसूला. लेकिन इस घटना की भनक तक पुलिस को नहीं लगी. स्तिथि को बिगड़ते देख युवक के परिजनों ने पंच को 40 हजार जुर्माना देकर युवक को बंधन से मुक्त करा लिया.
काफी देर तक तो पुलिस को घटना की जानकारी नहीं हुई जब घटना की जानकारी हुई और पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर कोई नहीं था और ना ही किसी ने मामले की शिकायत पुलिस से की.
पूरे राज्य में कोरोना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन लागू है. इस हालात में भी गांव में सैकड़ो लोग जमा होकर घंटों दोनों को रस्सी बांध कर पंचायती करते रहे लेकिन इसकी सूचना किसी ने भी पुलिस को नहीं दी.
सूत्रों के मुताबिक जिस गांव में घटना हुई है वह नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. यही वजह है कि पुलिस को वहां की खबर नहीं मिल पायी.
इसे भी पढ़ें- #Asansol: असामाजिक तत्व घरों और रास्तों में थूक कर फैला रहे हैं कोरोना का आतंक