
Jamshedpur : जमशेदपुर में सीजीपीसी प्रधान चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो चुकी है. शनिवार को ही इसको लेकर चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया है. अब चुनाव के लिए तिथि कि घोषणा होनी बाकी है. हालांकि, इस बार पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे पर गंभीर आरोप लगने के बाद से वह फरार चल रहे है. गुरमुख सिंह ने भी प्रधान पर के लिए नामांकन पत्र लिया था पर उसे जमा करने के लिए उन्हें साशरीर उपस्थित होना था पर वह नहीं हो पाए. न्यूज विंग को संपर्क कर उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में उपस्थित नही होने के कारण वे नामांकन नही कर पाए. उन्होंने कहा कि विरोधी यह जानते है कि अगर आज भी वे नामांकन कर दे तो वो प्रधान बन सकते है इसलिए उन्हे झूठे आरोप में फंसाया गया है. विरोधियों ने उन्हे फंसाने का काम किया है. वे जल्द ही वापस लौटेंगे और खुद को निर्दोष साबित करेंगे.
कुल चार प्रत्याशी मैदान में
इस बार कुल चार प्रत्याशी मैदान मे है, जिसमे सरदार भगवान सिंह, हरमिन्दर सिंह मिंदी, सरदार महेन्द्र सिंह और हरविन्दर सिंह मंटू का नाम शामिल है. सभी फॉर्म की स्क्रूटनी बाद चुनाव के प्रक्रिया को संपन्न करवाया जायेगा. हालांकि चुनाव कमिटी ने अभी चुनाव के तिथि की घोषणा नहीं की है. तमाम प्रतिनिधियों ने समाजहित के कार्यों को अपनी पहली प्राथमिकता बताई, साथ ही सभी को एकजुट कर आगे बढ़ने को लक्ष्य बताया.