
Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र के जरीडीह गांव में रुपये देने से इंकार करने पर आक्रोशित छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी को हंसुआ से मारकर घायल कर दिया. घटना में घायल परेश सिंह और उसकी पत्नी सुशीला देवी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. परेश सिंह करीब दो महीना पहले रेलवे से रिटायर हुआ था. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के संबध में उसके एक अन्य भाई
जवाहरलाल सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई कान्द्रू सिंह अक्सर बड़े भाई परेश से रिटायरमेंट के बाद दो लाख रुपये की मांग करता था. हालांकि परेश ने उसे रुपये देने से इंकार कर दिया था. इसी बात को लेकर शनिवार को दोनों भाईयों में कहा सुनी हो गई. उसके बाद कान्द्रू नशे में धुत्त होकर घर आया और खेती करने में उपयोग होने वाले हसुआ से उसपर हमला कर दिया. इस बीच परेश की पत्नी सुशीला बीच-बचाव करने पहुंची तो कान्द्रू ने उसे भी मारकर घायल कर दिया. हमले में परेश का बांया जबड़ा, जबकि सुशीला का हाथ जख्मी हो गया है. दोनों का एमजीएम में इलाज चल रहा है. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी कान्द्रू की तलाश जोरशोर से की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बहरागोड़ा से नाबालिग लड़की का अपहरण, बंगाल का रहने वाला है आरोपी