
Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत नया कोर्ट के गेट के पास उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एमजीएम अस्पताल के एक वाहन ने इंडिगो कार में टक्कर मार दी. इस बीच आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां आ पहुंचे और वाहन के चालक को पकड़ लिया. उन्होंने पाया कि चालक शराब के नशे में धुत्त है. वाहन चालक ने अपना नाम दीपक
बताया. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक वह एमजीएम के शव ले जाने वाले वाहन का मुख्य चालक है. इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी आ पहुंची. बताया जाता है कि वह पिछले करीब छह महीने से अस्पताल का वाहन चला रहा है. हालांकि हाल में ही उसने अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है. फिलहाल उसे मौके पर ही बैठाकर पूछताछ की जा रही है.


इसे भी पढ़ें- शिखा और प्रियंका अव्वल, विवेकानंद जयंती पर डीबीएमएस में वाद-विवाद प्रतियोगिता

