
Giridih: डुमरी थाना इलाके के डुमरी स्थित पुराने प्रखंड कार्यालय के समीप सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नशे में धुत बाइकसवार युवक ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान इसरी बाजार के पंजाबी टोला निवासी महेन्द्र प्रसाद के बेटे वीरेन्द्र कुमार के रूप में हुई है. वहीं आरोपी बाइकसवार युवक की पहचान सुलेमान अंसारी के रूप में हुई है. घटना के समय सुलेमान अंसारी अत्यधिक शराब के नशे में था. इसी दौरान जब सुलेमान नशे में रहते हुए बाईक से पुराने प्रखंड कार्यालय के समीप पहुंचा तो मृतक वीरेन्द्र कुमार पैदल उसी रास्ते से गुजर रहा था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाईक चालक की जमकर पिटाई कर दी और उसे डुमरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि वीरेन्द्र को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के क्रम में उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी बाईक चालक दूधपनिया गांव का था.
इसे भी पढ़ें: चांडिल डैम प्रोजेक्ट के तत्कालीन जन सूचना पदाधिकारी की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज
