
Pakur: महेशपुर-अमड़ापाड़ा सीमा पर स्थित छोटा कोलकीपाड़ा गांव में गर्म करने के दौरान तारकोल (अलकतरा) भरा ड्रम फट गया जिससे गांव के दो युवक व छह बच्चे जख्मी हो गये. सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा ले जाया गया.
थाना प्रभारी अमड़ापाड़ा मनोज कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के परिजनों से घटना की जानकारी ली. डॉ शालिनी कुमार व प्रमोद कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से जख्मी मनोज, मुनीता और कंचन को दुमका रेफर कर दिया गया.
घटना तब हुई जब सड़क पर बंपर बनाने के लिए ड्रम में बचा तारकोल गर्म किया जा रहा था. गांव के नंदलाल मुर्मू और राजकुमार साहा तारकोल गर्म कर रहे थे. जहां तारकोल गर्म हो रहा था उसके आसपास गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे. इसी बीच राजकुमार और नंदलाल ने गर्म तारकोल में ठंडा पानी डाल दिया. पानी डालते ही ड्रम कर गया. इससे आसपास खेल रहे छह बच्चे तथा स्वयं नंदलाल व राजकुमार जख्मी हो गये.
इसे भी पढ़ें – किसानों का धान रोजाना जा रहा बंगाल, विभाग पड़ा है सुस्त