
Ranchi: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (झारखंड) अपने PMU (प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट) में नयी नियुक्तियां करेगा. इन नियुक्तियों के जरिए राज्य में स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) को गति दी जायेगी. देश भर में अब एसबीएम-2 फेज के तहत काम शुरू है. इसके जरिये शौचालय निर्माण के अलावा कचरा प्रबंधन और पेयजल सुविधाओं को हर नागरिक तक मुहैया कराये जाने की पहल हो रही है. PMU में विभाग की ओर से कॉन्ट्रैक्ट पर 18 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन पदों के लिए 18 हजार से 60 हजार तक मानदेय मिलेंगे. नियुक्ति अभी एक साल के लिए ही होनी है.
इसे भी पढ़ें : रांची के शहरी रोड नेटवर्क को विकसित करने के लिए तैयार हो रही कार्ययोजना,मिलेगी जाम से मुक्ति
इन पदों पर होनी है नियुक्तियां
स्टेट वाटर क्वालिटी कंसल्टेंट (1), डब्लूक्यू असिस्टेंट (2), एनएबीएल एक्सपर्ट (1), स्टेट आइइसी कॉर्डिनेटर (1), एम एंड इ ऑफिसर (1), एमआइएस कॉर्डिनेटर (1), असिस्टेंट एमआइएस कॉर्डिनेटर (1), हाइड्रोलॉजिस्ट (1), ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर (1), ट्रेनिंग असिस्टेंट (2), रिसेप्शनिस्ट कम ऑफिस असिस्टेंट (1), स्टेट कंसल्टेंट एमआइएस (1), स्टेट कंसल्टेंट आइइसी एंड एचआरडी (1), स्टेट कंसल्टेंट एसएलडब्लूएम (1) और ऑफिस असिस्टेंट (2).
इस पर करना होगा ऑनलाइन आवेदन
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट वेबसाइट niyukti.jharkhand.gov.in की मदद ले सकते हैं. ऑनलाइन आवेदनकी प्रक्रिया जारी है जो 22 जनवरी, 2022 तक चलेगी. कैंडिडेट चाहें तो योग्यतानुसार एक से अधिक पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. सभी पदों के लिए कंप्यूटर टेस्ट औऱ इसकी जानकारी चयन प्रक्रिया में अनिवार्य तौर पर देखी जायेगी. लिखित परीक्षा के बाद चयनित कैंडिडेट्स का फाइनल सेलेक्शन के लिए इंटरव्यू होगा. चयन प्रक्रिया में राज्य की आरक्षण पॉलिसी को फॉलो किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : BIG NEWS : स्कूली पाठ्यक्रम बदलने की तैयारी तेज, 10 प्लस टू की जगह फाइव प्लस थ्री प्लस थ्री प्लस फोर का पैटर्न होगा लागू