
Ranchi: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने एडमिन एंड अलाइड कैडर के विभिन्न पदों पर नियुक्ति निकाली है.
कुल पदों की संख्या 224 है. जिन पदों पर नियुक्तियां होनी हैं, उनमें स्टेनोग्राफर, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, सिक्योरिटी असिस्टेंट और क्लर्क सहित अन्य हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2019 है. आवेदन ऑनलाइन करना होगा.
इसे भी पढ़ें – सरकार के दुलारे ये #IAS अधिकारी, जो करीब चार साल से जमे हैं एक ही पद पर
पद, संख्या व योग्यता का विवरण
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी टाइपिंग)
पदों की संख्या : 13
योग्यता : 12वीं पास होने के साथ ही स्टेनोग्राफी/टाइपिंग में 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (अंग्रेजी टाइपिंग)
पदों की संख्या : 54
योग्यता : 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर में अंग्रेजी टाइपिंग में कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (हिंदी टाइपिंग)
पदों की संख्या : 04
योग्यता : 12वीं पास होने के साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.
स्टोर असिस्टेंट (अंग्रेजी टाइपिंग)
पदों की संख्या : 28
योग्यता : 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास हो और अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.
स्टोर असिस्टेंट (हिंदी टाइपिंग)
पदों की संख्या 04
योग्यता : 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास हो और हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.
सिक्योरिटी असिस्टेंट
पदों की संख्या : 40
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होने के अलावा निर्धारित शारीरिक मापदंड पूरे करता हो.
कैंटीन क्लर्क
पदों की संख्या : 03
योग्यता : 10वीं पास होने के साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. इसके साथ ही कैंटीन मैनेजमेंट के कार्य में कम से कम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त किया हो.
असिस्टेंट हलवाई-कम-कुक
पदों की संख्या : 29
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ ही कुकिंग का कम से कम दो वर्ष का अनुभव हो.
व्हीकल ऑपरेटर
पदों की संख्या : 23
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास हो और वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो. साथ ही मोटर मेकेनिज्म की जानकारी होने के साथ ही ड्राइविंग का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव हो.
फायर इंजन ड्राइवर
पदों की संख्या : 06
योग्यता : 10वीं पास होने के साथ ही वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो और निर्धारित शारीरिक मापदंडों को पूरा करता हो.
फायरमैन
पदों की संख्या : 20
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए. शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के साथ ही निर्धारित शारीरिक मापदंडों का पूरा करता हो
योग्यताएं
योग्यता की बात करें तो न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम 27 वर्ष है. आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे.
परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिये किया जा सकता है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) के आधार पर होगा. परीक्षा दो चरण में होगी. जिसे टियर 1 और टियर 2 कहा गया है. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का ट्रेड/स्किल/फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा.
इसे भी पढ़ें – नहीं मिला सरकारी राशन तो विभाग देगा 1.25 गुणा राशि, गड़बड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई