
Jamshedpur : लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर जदयू की ओर से नाटक का मंचन करके उनकी जीननी के बारे में लोगों को बताने का प्रयास किया गया. महानगर जदयू की ओर से आयोजित समारोह में अनुकृति संस्था के बबलू राज के निर्देशन में नाटक का मंचन किया गया था. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण सिंह मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि रवीन्द्रनाथ चौबे, चंद्रमोहन सिंह, सुखचंद झा, यूके शर्मा, कमलेश कुमार, अंजलि सिंह, कुसुम देवी मौजूद थे. समारोह में मुख्य वक्ता रवीन्द्रनाथ चौबे थे. महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश सूरज की तरह हैं. उनकी जयंती दल से उपर उठकर व्यापक रूप से मनाया जाना जरूरी है. धन्यवाद ज्ञापन भवेश कुमार ने दिया.

मौके पर ये थे मौजूद

योगेश कुमार शर्मा, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार, अक्षय कुमार झा, दिलीप सिंह, चंदन यादव, नवीन कुमार, योगेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर से लापता अदिति का शव संजय नदी से बरामद, दोस्त सावन का पता नहीं