
Jamshedpur : टाटा स्टील ने अपने संगठनात्मक बदलाव के तहत कई चिकित्सकों को प्रोन्नति के साथ ही नयी जिम्मेवारियां सौंपी हैं. इनमें टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस की नयी चीफ ऑफ मेडिकल इंडोर सर्विसेस डॉ. विनीता सिंह बनायी गयी हैं. वह डॉ. श्रीधर प्रधान का जगह लेंगी, जो 32 साल की सेवा के बाद एक अक्टूबर 2022 को रिटायर होने वाले हैं. डॉ. विनीता सिंह, एक जुलाई से अपना प्रभार संभालेंगी. डॉ. सिंह फिलहाल टीएमएच में चीफ कंसलटेंट एंड हेड ऑफ डिपार्टमेंट, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी है. डॉ. विनीता सिंह, जीएम मेडिकल सर्विसेस को रिपोर्ट करेंगी और अपना काम जमशेदपुर से करेंगी.
नयी प्रमोशन पॉलिसी के तहत टीएमएच के दो चिकित्सकों को मिली प्रोन्नति
टाटा स्टील ने एक जुलाई से लागू होने जा रही नयी प्रमोशन पॉलिसी के तहत दो डॉक्टरों को प्रोन्नति दी है. मेडिसिन हेड और हेड कंसलटेंट डॉ. अशोक सुंदर को इ-फोर से इ-थ्री लेवल में प्रोन्नति दी गयी है. अब वे चीफ कंसलटेंट और मेडिसिन हेड के रूप में काम करेंगे. हेड कंसलटेंट व एचओडी, कार्डियोलॉजी डॉ. मांदर महावीर शाह को भी इ-फोर लेवल से प्रोन्नत कर इ-थ्री में कर दिया गया है. अब वे चीफ कंसलटेंट व एचओडी, कार्डियोलॉजी के रूप में काम करेंगे. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने इन दोनों डॉक्टरों को प्रोन्नति की बधाई दी है.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : डिमना चौक पर सुमन होटल में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

