
Ranchi: फेडरेशन आफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा), इंडिया की बैठक हुई. जिसमें रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) के प्रेसिडेंट डॉ विकास कुमार को चीफ एडवाइजर चुना गया. एसोसिएशन में पहली बार झारखंड से किसी डॉक्टर को चीफ एडवाइजर बनाया गया है. बैठक के दौरान सदस्यों के कई महत्वपूर्ण सुझाव भी मिले. इसके तहत ही एसोसिएशन में प्रदेश और देश स्तर पर नए सदस्यों को जोड़ा गया है. सर्वसम्मति से नए लोगों को जिम्मेवारी भी सौंपी गई है. डॉ विकास ने कहा कि यह जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की बड़ी उपलब्धि हैं. जिसमें पूर्व और वर्तमान के पदाधिकारियों व सदस्यों का योगदान है. समय के साथ जेडीए का स्वरूप बदल चुका है. डॉक्टर्स की समस्यायों को अब वैसे मंच पर रखा जा रहा हैं, जहां विवाद कम और समस्यायों का समाधान किया जाता है. अब राष्ट्रीय स्तर के संगठन में प्रतिनिधित्व मिला है, जहां जेडीए अपनी बातों को रखेगा.
इसे भी पढ़ेंःदिल्ली से रांची आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में आई खराबी, अब दूसरी फ्लाइट से पैसेंजर्स को भेजने की तैयारी