
Chakradharpur : जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास कुमार को केयू के सीनेट का सदस्य चुना गया है. यह खबर आने के बाद जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में काफी खुशी का माहौल है. मंगलवार को कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में प्रोफेसर व छात्राें द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया गया. डॉक्टर श्रीनिवास कुमार ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के विकास में हरसंभव प्रयास करेंगे. छात्र – छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिले यह उनका हमेशा प्रयास रहेगा. कोल्हान विश्वविद्यालय के विकास में भी हमारा सहयोग रहेगा. इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार, प्रोफेसर एके ओझा प्रोफ़ेसर आदित्य कुमार, प्रोफ़ेसर गीता सोय, प्रोफेसर एमडी नज़रुल इस्लाम, प्रोफेसर एसके बारीक, प्रोफेसर निशा कोंगारी, प्रोफेसर सुजीत मिश्रा, प्रोफेसर एसपी रावत, प्रोफ़ेसर एमडी इरफ़ान अहमद, प्रधान लिपिक पंकज कुमार प्रधान, काकुली सारंगी, किशन बहादुर, विकास मंडल आदि उपस्थित थे.