
Ranchi: डॉ शंभु प्रसाद सिंह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रांची के नये अध्यक्ष चुने गये हैं. रविवार को हुए चुनाव में पड़े 779 वोटों में से 406 लाकर उन्होंने जीत हासिल की. उनके प्रतिद्वंदी डॉ वीके जैन को 372 वोट मिले. डॉ शंभु आइएमए रांची के सचिव रह चुके हैं.
इससे पहले बाकी पदों के लिए सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं. इनमें डॉ. ब्यूटी बनर्जी (उपाध्यक्ष), डॉ. सुधीर कुमार (सचिव), डॉ. जयशंकर (कोषाध्यक्ष) शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – ‘प्रेम इस तरह किया जाये कि प्रेम शब्द का कभी जिक्र तक न हो…’