
Jamshedpur : गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक डॉक्टर नागेंद्र सिंह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी मां की याद में तीन महीनों में 414 छोटे – बड़े ऑपरेशन कर रहे हैं. दो माह में 214 छोटे- बड़े ऑपरेशन कर चुके हैं. पथरी के ऑपरेशन सबसे ज्यादा हुए. मरीजों में पांच वर्ष का बच्चा भी शामिल था. मंगलवार को अस्पताल में सफल ऑपरेशन के बाद स्वस्थ होनेवाले मरीजों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की उपायुक्त विजया जाधव भी मौजूद रहीं. यहां सभी को शाल ओढ़कार सम्मानित किया गया. साथ ही सभी के स्वस्थ रहने की कामना की गई.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : बालिका सोरेन बनी पटमदा प्रखंड प्रमुख, श्रीदेवी माझी को उपप्रमुख की कुर्सी