
Jamdhedpur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के एस टाइप निवासी डॉक्टर अमित कुमार ने अपने रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. घटना गुरुवार सुबह 10.30 बजे की बताई जा रही है. अमित जमीन कारोबारी स्व. अरविंद सिंह के पुत्र हैं. आदित्यपुर में कई माह से अपने घर में रह रहे थे. गोली मारने की कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. घटना के बाद आस-पास के लोगों की मदद से उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-जज उत्तम आनंद मौत मामला, सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर ने कोर्ट से कहा-सीबीआई मामले के हर एंगल पर जांच करेगी