
Ranchi: राजधानी रांची में फेस्टिव माहौल बन चुका है. नगर आयुक्त और मेयर ने एजेंसी को सिटी में सुबह शाम सफाई का आदेश दिया है. इसके बावजूद सुबह शाम तो दूर एजेंसी एक टाइम का भी काम नहीं कर पा रही है. जिससे कि लोगों के घरों में कचरा पड़ा हुआ है. सोमवार को सुबह से ही कंट्रोल रूम में सैकड़ों लोगों ने कचरा नहीं उठाने की कंप्लेन दर्ज करा दी है. जल्द से जल्द कचरे का उठाव कराने की मांग की है. बताते चलें कि रांची नगर निगम ने सिटी को साफ रखने की जिम्मेवारी सीडीसी एजेंसी को सौंपी है, लेकिन बार बार वार्निंग के बाद भी एजेंसी काम में सुधार नहीं कर रही.

इसे भी पढ़ेंःदुर्गापूजाः 139 साल पुराना है रांची के दुर्गाबाड़ी का इतिहास, 1883 में पहली बार की गई थी पूजा
कंट्रोल रूम में कॉल कर पूछ रहे सवाल
सिटी में स्ट्रीट लाइट की भी हालत बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है. सभी वार्डों से हर दिन दर्जनों कंप्लेन आ रहे हैं. निगम के कंट्रोल रूम से लाइट की कंप्लेंट ईईएसएल एजेंसी को फॉरवर्ड कर दी जा रही है. इसके बावजूद लाइट को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है. अब लोग कंट्रोल रूम से यही सवाल पूछ रहे हैं की लाइट कब दुरुस्त होगा.