
Ranchi/ Latehar : बॉलीवुड के फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं लेखक जिशान कादरी शनिवार को लातेहार पहुंचे. जहां उपायुक्त अबु इमरान ने उनका स्वागत किया. श्री कादरी समाहरणालय सभागार में पहुंच कलाकारों से रू-ब-रू हुए एवं अपनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की सफलता की कहानी बतायी.
उन्होंने कहा कि जिदंगी में अगर किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करनी है तो सबसे पहले यह सोचना बंद करें कि कौन आपके बारे में क्या कहता है.
उन्होंने कहा कि अपने दिल की सुनो एवं अपने कार्य के प्रति समर्पित रहो. उन्होंने बताया कि फिल्म की सफलता के लिए लेखन, स्क्रीन प्ले एवं डायलॉग का सही मिश्रण होना चाहिए तभी फिल्म को दर्शक अपनायेंगे.
इस दौरान उन्होंने फिल्म निर्माण, एक्टिंग, बेहतर लेखन क्षमता लाने समेत अन्य कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर बारिकी से बताया. मौके पर उपायुक्त अबु इमरान, उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, एसडीओ शेखर कुमार, डीएमओ आनंद कुमार, नगर उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, सीमा राय, कलाकार आशीष टैगोर समेत अन्य लोग मौजूद थे.
जिशान कादरी कलाकारों से हुए रू-ब-रू
गैंग्स ऑफ वासेपुर के लेखक जिशान कादरी लातेहार पहुंचने के बाद जिले के कलाकरों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान कलाकारों ने श्री कादरी से लेखन, अदाकारी समेत अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सवाल किये.
उन्होंने सभी सवालों का बारीकी से जबाव दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंजिल पाने के लिए परिश्रम जरूरी है. उन्होंने कहा कि कौन क्या कहता है मत सुनें, बल्कि अपने कार्य में फोकस करें.
इन्होंने रखी अपनी बात
समाहरणालय सभागार में फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं लेखक जिशान कादरी जब कलाकारों से रू-ब-रू हो रहे थे तो उस दौरान सिमरन महलका, अख्तर, आशीष शिवांग सोनी विकास तिवारी, संजीव गिरी, समेत अन्य कलाकारों ने अपनी बातों को रखा.
नेतरहाट पर फिल्म निर्माण करने की लोगों ने की मांग
लातेहार पहुंचे फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं लेखक जिशान कादरी से लोगों ने नेतरहाट पर फ़िल्म बनाने की मांग की. जिस पर उन्होंने कहा कि नेतरहाट की पूरी जानकारी लेने के बाद निश्चित तौर पर फिल्म निर्माण करने की कार्य योजना तैयार की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : News Wing Impact : सीएम के निर्देश पर मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा की हुई मरम्मत