
Chatra: उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास द्वारा अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिले के अलग अलग जगह स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध उत्खनन एवम परिवहन करते हुवे करीब आधे दर्जन वाहनों को जब्त किया गया और इनके विरुद्ध प्रार्थमिकी दर्ज कराई गई. उक्त आशय की जानकारी देते हुवे जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अभियान को लेकर पुलिस केंद्र से पुलिस बल साथ लेकर मुहाने नदी इटखोरी एवं बलबल नदी गिद्धौर पहुंचे. जहां हो रहे अवैध खनन की औचक जांच की गई. जांच के क्रम में मुहाने नदी से तीन ट्रैक्टर और गिद्धौर नदी से दो ट्रैक्टर अवैध परिवहन करते हुवे जप्त किया गया. चालक जांच दल को देखकर मौके से फरार हो गया. इटखोरी थाना में तीन ट्रैक्टर बालू लदा हुआ तथा एक 709 ट्रक स्टोन चिप्स लदा हुआ जप्त कर थाना प्रभारी इटखोरी को सुपुर्द कर दिया गया है और एफ आई आर दर्ज कर दी गई है. इसी क्रम में गिद्धौर थाना में बल बल नदी पुलिया के पास से अवैध उत्खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को गिद्धौर थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया है. थाना लाने के क्रम में ट्रैक्टर चालकों एवं वाहनों मालिकों द्वारा बाधा पहुंचाने का काम किया गया. इस मामले में दोनों ट्रैक्टर को जप्त कर ट्रैक्टर मालिक जोगेश्वर यादव एवं अन्य संलिप्त एवं अज्ञात व्यक्तियों पर भी सरकारी काम में बाधा डालने के जुर्म में एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें: पहले अमित शाह और अब पीएम मोदी ने भी भारत का इतिहास बदलने को लेकर क्या कहा, जानिए