
Deoghar : डालसा के सचिव प्रताप चंद्र के पत्र के आलोक में शनिवार को देवघर नगर निगम (डीएमसी) परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें आपसी सुलह के आधार पर प्रोपर्टी टैक्स, वाटर टैक्स व होल्डिंग टैक्स से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई. जिसमें 607 होल्डिंग धारकों का टैक्स निर्धारण किया गया. मौके पर डीएमसी को राजस्व के रूप में 3,92, 899 लाख रुपया राजस्व की प्राप्ति हुई. राष्ट्रीय लोक अदालत के बैच नंबर 22 के पैनल में अधिवक्ता, डीएमसी के नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर, सीएमएम व टैक्स दारोगा जयशंकर साह सदस्य के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएमसी के सहायक रवि झा, एसपीएस के प्रबंधक विकास कुमार व कर्मी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : पारा शिक्षकों के लिए बिहार मॉडल संभव नहीं, मानदेय में 50 फीसदी की वृद्धि के साथ 60 वर्ष तक देते रहेंगे सेवा