
Ranchi : दीपावली, भाई दूज, छठ पर्व को देखते हुए सरकार ने राज्य सरकार के अंतर्गत सचिवालय एवं संघ कार्यालय सहित सभी कार्यालय अधिकारी, कर्मियों, राज्यपाल सचिवालय, झारखंड हाई कोर्ट सहित विधान सभा सचिवालय में कार्य सभी कर्मियों को अक्टूबर का वेतन 20 अक्टूबर से ही देने का आदेश दिया है. इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. वित्त विभाग ने महालेखाकार कार्यालय, सभी राज्य के कार्यालय ट्रेजरी अधिकारियों को पत्र भी लिखा है.
