
Sitamarhi : जिले के अपराधियों का मनोबल काफी ऊंचा है. इसी का परिणाम है कि जिला मुख्यालय डुमरा के रिखौली गांव में दिव्यांग (एक गूंगे युवक) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना उस वक्त घटी जब मृतक अपने घर से मंदिर गया था. इसी दौरान मंदिर से लौटते वक्त पूर्व से घात लगाये बदमाशों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के रिखौली गांव निवासी 43 वर्षीय कैलाश राम के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष जन्मेजय राय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
वहीं, सदर एसडीपीओ रामा कांत उपाध्याय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
इसे भी पढ़ें:पटना हाइकोर्ट के दारोगा बहाली के स्टे के बाद अभ्यार्थियों ने पुलिस मुख्यालय को घेरा