
Ranchi: हेमंत सरकार की महत्वकांक्षी योजना वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना पर काम सही तरीके से नहीं हो रहा है. इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान का निर्माण कराना था. निर्माण हो भी रहा है, लेकिन, बस खानापूर्ति भर. मैदान के नाम पर सिर्फ जमीन समतलीकरण कर उसे छोड़ दिया जा रहा है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ेंःलोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद छलका पशुपति पारस का दर्द, चिराग पर क्या बोले जानिए ?
निर्मित खेल मैदान में चेजिंग रूम,शौचालय का निर्माण,फेसिंग का कार्य किए बिना ही उसे पूर्ण बता दिया जा रहा है. ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण में यह पकड़ा गया है. अब जिला प्रशासन से कहा गया है कि दूसरी योजनाओं से सहयोग लेकर खेल मैदान में चेजिंग रूम,शौचालय आदि का काम पूरा कराये. घेराबंदी के लिए पौधरोपण करने को भी कहा गया है.
इसे भी पढ़ेंःदो महीने से जिंदगी-मौत से संघर्ष कर रहे सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो
खेल मैदान निर्माण में 14 जिलों की स्थिति काफी खराब है. लक्ष्य के अनुरूप वे काम नहीं कर रहे हैं. रामगढ़ (16 %) ,दुमका (18%) ,बोकारो (19%) ,देवघर (24%) ,चतरा (27 %), पलामू (28 %), धनबाद (33 %),कोडरमा (48 %), सिमडेगा (51%) ,गिरिडीह (63 %),लोहरदगा (67 %),जामताडा (76 %) रांची (79%0 एवं हजारीबाग में 80 प्रतिशत काम ही हो पाया है.