
Jamshedpur : कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से कोडरमा एवं धनबाद में जूनियर एवं सब-जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं. पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी संघ मंगलवार 24 मई को सुबह 7.00 बजे से 9.30 बजे गुरूजात संघ, बाली चेला हाई स्कूल के सामने, सोनारी, जमशेदपुर में ओपेन चयन परीक्षण कैंप लगाएगा. जिले से संबंधित सभी स्कूल, कॉलेज, क्लब, यूनिट एवं प्रखंड की कबड्डी टीमों के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं. जो खिलाड़ी इस चयन परीक्षण में भाग लेना चाहते है उसे अपने साथ ओरिजनल आधार कार्ड एवं उसका रंगीन जेरॉक्स कॉपी साथ में लाना अनिवार्य होगा.
इन नंबरों पर करें संपर्क:
जगदीश कुमार 6299317790
एम पी सिंह 9308433379
चन्द्र शेखर 9939378237
ये रहे कार्यक्रम :


स्थान : कोडरमा
दिनांक : 3 जून से 5 जून 2022
आयोजक: कोडरमा जिला


पात्रता :
वजन : बालक 70 किलो, बालिका 65 किलो
उम्र : 05 मई 2022 को 20 साल या उससे कम
12वां झारखंड राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता
स्थान : सिंदरी, धनबाद
दिनांक : 12 से 14 जून 2022 तक
आयोजक : ब्रमाहृषि सेवा मंच, धनबाद
पात्रता : वजन: बालक/बालिका 55 किलो
उम्र : 14 मई 2022 को 16 साल या उससे कम
ये भी पढ़ें : इस सिनेमेटोग्राफर का जमशेदपुर से क्या है कनेक्शन, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मिली है खास ट्राॅफी, जानिए