
Ranchi : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए अलग-अलग पदों पर नियुक्ति की जानी है. योजना के संचालन में मदद के लिए जिला योजना समन्वयक (डीपीसी) और योजना सहायक (पीसी) की नियुक्ति की जानी है. इसके लिए रांची जिला प्रशासन ( समाज कल्याण शाखा) की ओर से आवेदन मंगाये गये हैं. ये नियुक्तियां जिला और ब्लॉक लेवल पर की जानी हैं. इन पदों पर कान्ट्रेक्ट पर ही नियुक्ति होगी.
यह भी पढ़ें: गोदामों में नहीं लग पाया कैमरा, गरीबों का अनाज हो रहा चोरी
डीपीसी के लिए मास्टर डिग्री
जारी विज्ञापन के अनुसार जिला योजना समन्वयक के लिए मास्टर डिग्री होनी चाहिए. सोशल साइंस, न्यूट्रिशन, हेल्थ मैनेजमेंट, सोशल वर्क, रूरल डेवलपमेंट वगैरह में से किसी एक में पीजी या मास्टर डिग्री जरूरी होगा. साथ ही सरकारी, अर्द्धसरकारी या प्राइवेट संस्थान में संबंधित काम का 2 साल का अनुभव होना चाहिए. अंग्रेजी और स्थानीय भाषा की जानकारी भी जरूरी होगा. कैंडिडेट की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
योजना सहायक के लिए सोशल साइंस, सोशल वर्क, रूरल मैनेजमेंट में से किसी एक में ग्रेजुएट होना जरूरी है. सरकारी या प्राइवेट संस्थान में संबंधित कामों में 1 साल का अनुभव भी आवश्यक है. हिन्दी और अंग्रेज़ी टाइपिंग की भी जानकारी मांगी गयी है. 35 साल या इससे कम उम्र के ही कैंडिडेट आवेदन कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: DVC मामले में सांसद पोद्दार का ट्वीट, संचित निधि से हो सकती है कटौती, समस्या की जड़ है JBVNL
18 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
जो कैंडिडेट इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अपना स्वलिखित आवेदन जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ डीसी, रांची के पते पर जमा कर सकते हैं. इसे स्पीड पोस्ट भी किया जा सकता है.
डाक्यूमेंट्स के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, पूरा पता, संपर्क नंबर, ई-मेल वगैरह की जानकारी होनी चाहिए. सभी कागजात सेल्फ अटेस्टेड होंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर 2020 तक है.
यह भी पढ़ें: बिना हमारा पक्ष सुने न हो कोई फैसला, सुप्रीम कोर्ट में कंगना रानौत का कैविएट