
Ramgarh: रामगढ़ में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गुरु नानक पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरकार द्वारा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान मनाने का निर्णय लिया है ताकि देश का प्रत्येक व्यक्ति तिरंगे के मान को समझें एवं उससे जुड़े. उपायुक्त ने सभी बच्चों से बढ़-चढ़कर हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने और अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की.उपायुक्त ने झंडा फहराने के दौरान फ्लैग कोड का विशेष ध्यान रखने एवं तिरंगे को पूरा सम्मान देने की भी बात कही।
इसे भी पढ़े: 12वीं पास के बाद सिविल सेवा की तैयारी के लिए अनुकूल समय: विनय मिश्रा
कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जारी किए गए थीम सॉन्ग का प्रसारण किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने नृत्य,गायन,समूह गायन के साथ साथ कई अन्य प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम पेश किए. इस आयोजन में डीसी माधवी मिश्रा,डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा समेत जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया,अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे समेत कई अन्य अधिकारी,जनप्रतिनिधि मौजूद थे. अंत में सभी विद्यालयों के शिक्षकों एवं बच्चो को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

