
Deoghar : क्रीड़ा भारती झारखंड द्वारा राज्यस्तरीय ऑनलाइन योग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिसमें आज क्रीड़ा भारती देवघर जिलास्तरीय योग प्रतियोगिता संपन्न हुई. क्रीड़ा भारती देवघर द्वारा कई महीनों से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही थी.
जिसमें देवघर जिले से 94 प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें श्रेष्ठ 4 वर्ग पुरुष और श्रेष्ठ 4 वर्ग महिला का ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से जिला स्तर पर योगा प्रतिभागियों को चयनित किया गया था.
इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में क्रीड़ा भारती, देवघर के जिला डॉक्टर कुमार गौरव, योग शिक्षक बिप्लव विश्वास, क्रीड़ा भारती देवघर विभाग के विभाग संयोजक राय आनन्द वत्स, जिला मंत्री अमित सिंह व क्रीड़ा भारती जिला योग संयोजक दुर्गेश कुमार शामिल थे.


इसे भी पढ़ें :काबू में आया कोरोना, रिकवरी रेट पहुंचा 96 फीसदी पर




पुरुष वर्ग 4 ग्रुप में पहला ग्रुप यू-10 में प्रथम स्थान उत्सव आनंद, द्वितिय स्थान अभिज्ञान यादव, तृतीय स्थान पर तेजश राज चयनित हुए.
दूसरा ग्रुप यू- 11 से 15 में प्रथम स्थान अभिनव कुमार, द्वितिय स्थान अर्नव कुमार, तृतीय स्थान पर मेहुल कुमार चयनित हुए.
इसे भी पढ़ें :जानें कब आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, क्या कहते हैं 40 एक्सपर्ट्स, बच्चों को ज्यादा खतरा
तीसरा ग्रुप यू- 16 से 20 में प्रथम स्थान सुरज कुमार, द्वितिय स्थान संजय कुमार महतो, तृतीय स्थान पर संजय कुमार चयनित हुए, चतुर्थ ग्रुप 20 प्लस में प्रथम स्थान मोहित कुमार, द्वितिय स्थान विक्रम कुमार, तृतीय स्थान अब्दुल अंसारी चयनित हुए. इसी प्रकार महिला वर्ग में भी खिलाड़ीयों का चयन किया गया.
ज्ञात हो की आगामी 19 से 20 जून तक झारखंड राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. वहीं 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर झारखंड राज्यस्तरीय योगा प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग का परिणाम की घोषणा की जायेगी। उक्त जानकारी देवघर जिला योग संयोजक दुर्गेश कुमार ने दी.
इसे भी पढ़ें :सुमित्रा मित्रा ने जीता यूरोपीयन इंवेंटर अवार्ड, एक अरब को हो चुका हैं इनकी टेक्नीक से फायदा