
Musabani : मुसाबनी प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक जिला पार्षद बाघराय मार्डी ने फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत का किया दौरा के बाद शाम को सूरदा क्रॉसिंग स्थित बाबा तिलका चौक पर अलाव जलाकर आग तापते हुए क्षेत्र के लोगों के साथ जनसमस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया.
झामुमो मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन की पहल पर मुसाबनी अंचलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के मुसाबनी, सुरदा क्रॉसिंग, केंदाडीह, राखा आदि सभी चौक पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी उपलब्ध कराया गया.
ये थे शामिल
इस मौके पर झामुमो नेता गौरांग माहली, मोहन दास, हिकीम सोरेन, हिरा शर्मा, सिंगराई हेम्ब्रोम, गगन महाकुड़, वंशीधर दास, सुनिल शर्मा, बरसा हेम्ब्रोम, चैतन किस्कू, विकास पातर व श्याम मुर्मू आदि मौजूद थे.


इसे भी पढ़ें-



