
Dhanbad: 28 मई पूरे विश्व में मासिक धर्म स्वछता दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर आयुष फाउंडेशन धनबाद ने निफ़ा और प्रोजेक्ट बाला के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता अभियान और मुफ़्त पैड्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. दो शिविर आयोजित किया गया. पहला कीनुडीह बस्ती गोड़तप्पा, दूसरा प्रधानघंटा बेदिया टोला और कुछ जगदीश गांव मे भी मुफ़्त पैड्स वितरण किया गया.
दरअसल, भारत में दिल्ली स्तिथ उद्दम प्रोजेक्ट बाला और नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट एंड एक्टिविटीज़ ने माहवारी के विषय पर जागरूकता की कमी से लड़ने के लिए एक राष्ट्रीयव्यापी अभियान शुरू किया है. आज इसी अभियान के तहत आयुष फाउंडेशन धनबाद और निफ़ा के प्रोजेक्ट बाला के संयुक्त तत्वाधान में मुफ़्त पैड्स वितरण किया गया.
दोनों शिविर में लड़कियों और महिलाओं को मासिक धर्म स्वछता के बारे मे विस्तृत जानकारी डॉ विजय वर्मा द्वारा दी गई. और फ्री 170 बाला किट (3 पैड्स हर किट) वितरण किया गया. बाला पैड्स 2 साल तक रयूजेबल है. इस पैड को डिटर्जेंट में आधा घंटा भिंगो कर उसमें थोड़ा डेटोल डाल फिर धूप में आधा घंटा सूखने के बाद इसे रियूज किया जा सकता है. ये रयूजेबल होने की वजह से देश मे थोड़ा कचड़ा भी कम होगा. यह एक सौ वाश तक चलता है.



मौके पर मौजूद



आयुष फाउंडेशन के सचिव अर्पिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, उपसचिव कुमार प्रशांत , आर्टिस्ट गणेश शर्मा, सोनाराम महतो (संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिसद) ,डॉ विजय वर्मा , सिमा गुप्ता, झुमरी देवी (विश्व हिंदू परिसद मातृ शक्ति), गणेश कुमार महतो,सर्वजीत महतो, युधिष्ठिर महतो, प्रेम कुमार महतो (वार्ड प्रतिनिधि गोड़तप्पा आदि थे.