
Ranchi: अनुमण्डलीय अस्पताल बुंडू में तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा के प्रतिनिधि और डॉक्टरों ने स्थानीय लोगों के बीच दवाओं का वितरण किया. विटामिन सी, विटामिन डी, पारासिटामोल, जिंक समेत अन्य जरूरी दवाईयों का पूरा सेट बनाकर लोगों की दिया गया.
इसे भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव हैं तो घबराये नहीं, जानें एक्सपर्ट की राय….
बुंडू अनुमण्डलीय अस्पताल में आयोजित दवाई वितरण कार्यक्रम में सभी सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक मास्क लगाकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक-एक व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही थी उसके बाद लोगों के बीच दवा का वितरण किया गया.


प्रतिदिन जांच के बाद 100 में से 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैः उपाधीक्षक




अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि बुंडू इलाके में प्रतिदिन जांच के बाद 100 में से 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. अभी तक बुंडू में स्थिति नियंत्रण में है. कुछेक गंभीर मरीजों को रिम्स रेफर किया गया. लगातार कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण रखने के लिए स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस प्रशासन लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं. आंशिक लॉकडाउन का पालन भी बुंडू में कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: वैक्सीन कोवैक्सीन की भी कीमत तय, जानिये-निजी अस्पतालों के लिये कितनी है कीमत