
Jamshedpur : सामाजिक संस्था झारखंड सिख विकास मंच की ओर से विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के बीच चमकौर की गढ़ी पुस्तिका का वितरण किया गया. इस कविता में गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों बाबा अजीत सिंह एवं बाबा जुझार सिंह की वीरता से संबंधित कविताएं हैं. जिसमें उन्होंने मुगल एवं हिंदू राजाओं की संयुक्त फौज का जमकर मुकाबला करते हुए शहादत प्राप्त की थी. पुस्तिका में गुरु गोविंद सिंह जी के जीवनी एवं राष्ट्र धर्म और मानवाधिकार को लेकर उनकी राय का भी जिक्र है. संस्था के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू के अनुसार नई पीढ़ी को विरासत एवं परंपरा और इतिहास की जानकारी होनी चाहिए. इसके साथ ही भारत जैसे विविधता में एकता वाले देश के नौनिहालों के बीच नफरत नहीं प्रेम का बीज डाला जाना चाहिए. धर्म एवं जाति की संकीर्ण दीवार ने भारत का बहुत नुकसान किया है और इससे बचने की हमें जरूरत है.
ये थे शामिल
पुस्तिकाएं बांटने में झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, सिख नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सतिंदर सिंह रोमी, पैगाम ए अमन के जसवीर सिंह सोनी आदि शामिल थे.


इसे भी पढ़ें- साकची गुरुद्वारा में मनाया गया गुरु पर्व



