
Potka : पोटका के रसूनचोपा आपके अधिकार, आपकी सरकार और आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संजीव सरदार मौजूद थे. इसके अलावा पार्षद और मुखिया भी मौजूद थे. समारोह में विधायक ने लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारियों से कहा कि सभी को मिलकर ही समस्याओं का समाधान करना होगा. शिविर में कल्याण विभाग से ठंड से बचाव के लिए वृद्धों के बीच कंबल का वितरण और निबंधित मजदूरों के बीच साड़ी का वितरण किया गया.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में पंसस समिति सदस्य, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, अंचल निरीक्षक नवीन पुर्ती, अंचल उपनिरीक्षक घोष, ग्राम प्रधान शशधर हांसदा, पारगाना सुशील हांसदा, बीटीएम कौशल झा, महिला पर्यवेक्षक अर्चना लिंडा, दानगी सोरेन, बीडब्लूओ वीरेंद्र पंडीत, जेएसएलपीएस के बीपीएम, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- पोटका विधायक ने किया मतदाता जागरूकता प्रचार वाहन को रवाना