
Jamshedpur : नशे में लोग किस तरह अपना आपा खो सकते है इसका जीता-जागता उदाहरण बिरसानगर में देखने को मिला. बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर पांच में नशा करने के दौरान माचिस मांगने से विवाद शुरु हुआ जिसके बाद दोस्तो के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट इस कदर बढ़ गई की एक दोस्त ने अपने पास रखा चाकू निकाल लिया और अपने ही दोस्तों पर हमला कर दिया. इस घटना में सभी को चोट आई है. हो-हंगामा सुनकर आस-पास के लोग भी जमा हुए जिसके बाद सभी घायलों को थाना ले जाया गया. यहां से सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है. घायलों में महेश, छोटू, रौशन, राजू और अजय शामिल है. महेश को चाकू के हमले से काफी चोट आई है. सभी घायल बिहार के जहानाबाद के रहने वाले है और यहां मजदूरी करते है.
Slide content
Slide content
मिली जानकारी के अनुसार सभी बिरसानगर जोन नंबर पांच स्थित मनोज नामक व्यक्ति के घर पर किराएदार है. रविवार को सभी अपने घर वापस जाने वाले थे. आज सभी घर पर बैठकर एक साथ शराब का सेवन कर रहे थे. इसी बीच महेश ने रौशन से सिगरेट जलाने के लिए माचिस मांगी. माचिस मांगने को लेकर ही विवाद शुरु हुआ. इसी बीच छोटू ने अपने पास रखा चाकू निकाला और सभी पर चाकू चलाने लगा. फिलहाल सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : बिष्टुपुर में महिला का मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा, एक फरार- VIDEO