
Giridih: पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर तीन विधानसभा गिरिडीह, गांडेय और जमुआ में मतदान जारी है. इस दौरान जमुआ के दो बूथों में एक प्रत्याशी के पक्ष में वोटरों को बरगालने का मामला सामने आया. मामले का जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मुकेश महतो पुलिस जवानों के साथ पहुंच मामले को शांत कराया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि युवक किस प्रत्याशी के समर्थन में आए हुए थे. इसी बीच जमुआ के ही गर्डी मतदान केंद्र में ही दो प्रत्याशी समर्थको के बीच मामूली झड़प हो गई. मौके पर धनवार एसडीएम धीरेंद्र सिंह और एसडीपीओ मुकेश महतो पुलिस जवानों के साथ पहुंच मामले का जायजा लिया.


वहीं सदर प्रखंड के गरहतांड के मतदान केंद्र- 297 और 298 में एक प्रत्याशी के समर्थक और उनके अभिकर्ता द्वारा बार-बार वोटरों को बरगलाने का भी मामला सामने आया. मतदान के दौरान गरहतांड के दोनों मतदान केंद्र में कब्जा की भी बात सामने आई. लेकिन पुलिस अधिकारी और जवानों के पहुंचने के बाद प्रत्याशी समर्थकों को हटाया गया. जिले के गिरिडीह जमुआ और गांडेय के सुबह 10 बजे तक सभी मतदान केंद्र में 15. 54 फीसदी वोटिंग होने का आंकड़ा जारी किया गया.