
Ranchi : मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी बर्खास्त जूनियर इंजीनियर राम बिनोद प्रसाद सिन्हा की डिस्चार्ज पिटिशन ईडी के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत ने खारिज कर दी है. राम बिनोद प्रसाद सिन्हा अभी जेल में बंद है.
उसकी ओर से 8 दिसंबर को डिसचार्ज पिटिशन दायर की गयी थी. पिटिशन पर अदालत ने पिछले 13 जनवरी को सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह : खसरा का टीका लगने के बाद ढाई माह के बच्चे की मौत
इस मामले में अब आरोप गठन के बिन्दु पर सुनवाई होगी
बता दें कि खूंटी जिला परिषद में पदस्थापित रहते राम बिनोद पर 4.57 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लाउंड्रिंग करने का आरोप है. मामले में नाम सामने आने के बाद वह फरार हो गया था.
आरोपी को ईडी ने कोलकाता में पिछले साल 18 जून को गिरफ्तार किया था. ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के इस मामले में 2018 में मुकदमा दर्ज किया था.
इसे भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम समेत पांच पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज