
Ranchi : राज्य में एकबार फिर कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने सबको डरा दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शाम आपदा प्रबंधन की बैठक बुलायी है. बैठक में कुछ बड़े फैसले लिये जाने की संभावना है. नये साल के कार्यक्रमों के जश्न पर भी पाबंदियां लगायी जा सकती है. सरकार राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने पर निर्णय ले सकती है.
झारखंड में सक्रिय मरीजों की संख्या 1000 के करीब
झारखंड में कई महीनों के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सामने आए है. जिसमें रांची से 118 और 56 मरीज कोडरमा से मिले हैं. इसके अलावा इस्ट सिंहभूम में 43 और धनबाद में 31 व हजारीबाग में 21 नए मरीज मिले हैं. 16 जिलों में बुधवार को 344 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही झारखंड में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 976 हो गयी है. सप्ताह पूर्व तक सक्रिय मरीज सौ के करीब थे.

