
Rahul Guru
Ranchi: झारखंड में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए चल रही ऑनलाइन क्लासेस की प्रक्रिया पूरी तरह फेल हो चुकी है. जिस उद्देश्य के साथ लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की गयी, उसमें बुरी तरह से विफल होने के बाद अब झारखंड शिक्षा परियोजना सरकारी स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षित करायेगी. यह ट्रेनिंग प्रोग्राम सरकारी स्कूल के शिक्षकों को डिस्टेंस एजुकेशन और डिजिटल तकनीक से एजुकेशन देने में माहिर बनायेगी.
शिक्षा परियोजना को पांच महीने बाद इस बात का एहसास हुआ कि शिक्षकों का प्रशिक्षण आवश्यक है. इसकी तैयारी शिक्षा परियोजना की ओर से की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः बिलिंग सिस्टम में बदलाव करेगा JBVNL लेकिन उपभोक्ताओं को नहीं करना होगा अतिरिक्त खर्च
पीरामल फाउंडेशन शिक्षकों को बनायेगा माहिर
राज्य के सभी सरकारी स्कूल के शिक्षकों को डिस्टेंस एजुकेशन और डिजिटल तकनीक से एजुकेशन देने में माहिर बनाने की जिम्मेदारी पीरामल फाउंडेशन को दी गयी है. शिक्षा परियोजना का मानना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन एजुकेशन ही छात्रों की शिक्षा का एकमात्र सहारा है.
पिछले पांच महीने से विद्यार्थी ऑनलाइन एजुकेशन ले रहे हैं, लेकिन सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को डिस्टेंस एजुकेशन और डिजिटल तकनीक की जानकारी के अभाव में परेशानी हो रही है. इस कारण अब जिले समेत राज्य के सभी सरकारी शिक्षकों को डिस्टेंस एजुकेशन और डिजिटल टेक्निक से परिपूर्ण किया जायेगा. पीरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से शिक्षकों को कई लाभ होंगे.
इसे भी पढ़ेंः जिस BRGF फंड से पूरा करना था पुराना काम, तत्कालीन चाईबासा DDC आदित्य रंजन ने शुरू कर दी तीन करोड़ की नयी योजनाएं
ऐसे मिलेगी शिक्षकों को ट्रेनिंग
इस ट्रेनिंग में फाउंडेशन के तकनीक विशेषज्ञ शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे. शिक्षकों को इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से कंटेंट और वीडियो तैयार करने में मदद मिलेगी. सभी शिक्षकों को अल्टरनेट डे पर दो घंटे की ऑनलाइन क्लास करायी जायेगी. सप्ताह में छह घंटे प्रत्येक शिक्षकों का प्रशिक्षण लेना जरूरी होगा.
26 फीसदी बच्चे ही ले पाये ऑनलाइन एजुकेशन
शिक्षा परियोजना की ओर से उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन एजुकेशन का लाभ केवल 26 फीसदी बच्चे ही ले पाये हैं. आंकड़ों के मुताबिक, रांची में 25 फीसदी, खूंटी में 21 फीसदी, रामगढ़ में 30 फीसदी, बोकारो में 30 फीसदी, धनबाद में 31 फीसदी, पूर्वी सिंहभूम में 34 फीसदी, चतरा में 27 फीसदी, देवघर में 25 फीसदी, दुमका में 21 फीसदी, गढ़वा में 27 फीसदी, गिरिडीह में 27 फीसदी, गोड्डा में 20 फीसदी, गुमला में 17 फीसदी, हजारीबाग में 37 फीसदी, जामताड़ा में 25 फीसदी, कोडरमा में 33 फीसदी, लातेहार में 25 फीसदी, लोहरदगा में 33 फीसदी, पाकुड़ में 21 फीसदी, पलामू में 24 फीसदी, पश्चिमी सिंहभूम में 28 फीसदी, रामगढ़ में 30 फीसदी, साहेबगंज में 18 फीसदी, सरायकेला में 18 फीसदी और सिमडेगा में 16 फीसदी बच्चे डिजिटल कंटेंट का लाभ ले पाये हैं.
इसे भी पढ़ेंः Corona नहीं रोक पाया कोर्ट कार्रवाई की रफ्तार, लॉकडाउन में HC ने सुने 18 हजार से ज्यादा केस
If you want to grow your familiarity only keep visiting this website and be updated with the newest gossip
posted here.
I don’t know whether it’s just me or if everyone else experiencing problems
with your blog. It appears like some of the written text within your content are running off the screen. Can someone else please
comment and let me know if this is happening to them too?
This could be a issue with my internet browser because I’ve had this happen before.
Kudos
Heya! I know this is somewhat off-topic however I needed
to ask. Does running a well-established website like yours take a large amount of work?
I’m brand new to blogging however I do write in my journal every day.
I’d like to start a blog so I will be able to share my experience and views online.
Please let me know if you have any kind of recommendations
or tips for brand new aspiring blog owners. Thankyou!