
Raxaul: टाउन पुलिस आउट पोस्ट स्थापना के लिए चम्पारण क्षेत्र के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने शनिवार को रक्सौल प्रखंड के कनना,कौड़ीहार और वार्ड नंबर 25 में रैयती और सरकारी भूमि का निरीक्षण किया.
इसके बाद डीआईजी ने टाउन थाना में अधिकारियों के साथ बैठक की. इससे पूर्व रामगढ़वा में अजित हत्याकांड मामले की भी जांच की.
इस अवसर पर एडीएम शशिशेखर चौधरी,एसपी मोतिहारी डा कुमार आशीष,एसडीपीओ शतिश सुमन,एसडीएम रक्सौल सूश्री आरती,डीसीएलआर रामदुलार राम,सीओ बिजय कुमार,नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें:आजसू पार्टी ने की क्षेत्रीय भाषाओं की लिस्ट से भोजपुरी, मगही, अंगिका को हटाने की मांग