
Koderma : पुलिस कप्तान डॉ एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत होली फैमिली अस्पताल के निकट ढिबरा लदा एक पिकअप वैन को बीती रात जब्त किया गया है. वहीं चालक सहित छह अन्य संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के लिए कोडरमा फॉरेस्ट (रेंज ऑफिस) को सौंपा गया है.
इस बाबत कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि कोडरमा पुलिस के द्वारा देर रात एक अवैध ढिबरा लदा पिकअप वाहन संख्या जेएच02जी 5138 तथा उसे एस्कॉट कर ले जा रहा चार पहिया एस्टा संख्या जेएच12के 1286 को जब्त किया गया.
साथ ही इसमें सवार संतोष कुमार, उम्र 42 वर्ष पिता बिनोद प्रसाद, नीतिक उर्फ नीकु, 21 वर्ष पिता संजय वर्मा, यसवंत, 33 वर्ष पिता महेंद्र प्रसाद, विक्रम रजवार पिता जयप्रकाश रजवार, शहदेव तुरी पिता बढ़न तुरी, राजकुमार तुरी पिता बासुदेव तुरी सभी साकिन दिबोर को पकड़ा गया था. थाना प्रभारी श्री राम ने कहा कि मामला फॉरेस्ट से जुड़ा होने के कारण वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया.
तीन लोगों को छोड़ देने की चर्चा
इधर थाना प्रभारी द्वारा रेंजर को वाहन और सभी पकड़े गये लोगों को सौंपने के बाद तीन लोगों को छोड़ देने की चर्चा जोरों पर है. इस बाबत रेंजर आनन्द बिहारी से प्रतिक्रिया लेने के लिए उनके फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया पर उनका मोबाइल बन्द मिला.
इसे भी पढ़ें – गिरिडीह में नालियों के गंदे पानी को इस्तेमाल लायक बनाने की तैयारी, विधायक के प्रस्ताव को निगम बोर्ड की स्वीकृति