
Ranchi: राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान की बैठक बुधवार को करम टोली स्थित रांची प्रेस क्लब में हुई. अध्यक्षता डॉ करमा उरांव ने की. बैठक में तीन सूत्री निर्णय लिया गया.
बैठक में सहमति बनी कि सरना धर्मकोड की मांग को लेकर छह को सभा और सात दिसंबर को विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि दिल्ली के जंतर मंतर में सत्याग्रह सह धरना देंगे.
इसके माध्यम से सरना धर्म कोड की मांग को लेकर दस्तक दी जाएगी. इस दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, जनजातीय मामले के मंत्री को स्मार पत्र सौंपा जाएगा. इसके अलावा सरना धर्मकोड सम्मेलन 28 नवंबर को खूंटी और 16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के जशपुर में करने का निर्णय लिया गया.

इसे भी पढ़ें – रिम्स में गर्ल्स हॉस्टल के पास रोज अश्लील हरकतें करने वाला युवक धराया, मिली रक्तदान की ‘सजा’

