
Jamshedpur : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत एनएच 33 पर अज्ञात वाहन को चपेट में आकर धनबाद के टाउन थाना क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय राहुल कुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए तत्काल उमा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत गई. सूचना पाकर राहुल के परिजन धनबाद से शहर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के बाद वापस धनबाद ले गए. राहुल जमशेदपुर में एक कंसलटेंसी में काम करता था और हिल व्यू कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात लगभग 1 बजे वह पैदल ही अपने घर की ओर जा रहा था तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. रात को पुलिस द्वारा गश्ती की जा रही थी. गश्ती वाहन ने ही उसे घायल अवस्था में पाया और इलाज के लिए उमा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई.
