
Dhanbad : धनबाद के लोग कोरोना महामारी के प्रति जागरूक नहींं दिख रहे हैं. लॉकडाउन में भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
मंगलवार को वार्ड संख्या 41-के पार्षद अनुरंजन सिंह ने जन धन खाता खुलवाने के नाम पर लोगों की काफी भीड़ जुटा ली. उनके कार्यालय पर जन धन खाता खुलवाने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही लगने लगी थी.

इस दौरान न तो किसी के चेहरे पर मास्क था और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे.


इसे भी पढ़ें – #Giridih: 24 घंटे में जिले में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, किसी में नहीं थे संक्रमण के लक्षण
पांच-पांच सौ रुपये के लिए खुलवा रहे हैं खाते
भीड़ में शामिल लोगों का यह कहना था कि मोदीजी हर गरीब के खाते में पांच – पांच सौ रुपये भेज रहे हैं. इस रुपये के लिए उन लोगों को जन धन खाता खुलवाना काफी जरूरी है.
वहीं इस मामले में छात्र नेता राकेश कुमार सिंह नें कहा कि स्थानीय पार्षद द्वारा लगातार लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर निजी फायदे के लिए पार्षद द्वारा इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं.
आज पार्षद द्वारा जो भीड़ इकट्ठी की गयी थी, वह जन धन खाते के लिए फार्म भरने को लेकर थी.
इसे भी पढ़ें – #Lockdown: झारखंड के 1700 प्रवासी मजदूर बेंगलुरु के एक मैदान में रखे गये, भोजन की व्यवस्था तक नही (देखें Video)
क्या कीजिएगा, पब्लिक है…
इस मामले में पार्षद अनुरंजन सिंह ने दूरभाष पर बताया कि हमारे यहांं जन धन खाता खोलने के लिए कैंप लगाया गया था. यह बात सही है कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे.
क्या कीजिएगा पब्लिक है. हालांकि वे यह नहींं बता पाये कि वे यह काम किसके आदेश से कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – #PMaddresstonation : पीएम मोदी ने लॉकडाउन 4 का किया ऐलान, कहा – संकट को अवसर में बदल कर भारत को आत्मनिर्भर बनायेंगे