
Dhanbad : भूली कोविड रेल अस्पताल में कोविड पॉजिटिव मरीजो ने बासी व घटिया खाना को लेकर हंगामा किया. मरीजो का आरोप है कि बासी भोजन से दुर्गन्ध आ रहा है. लोगों का कहना है कि बासी खाना हमलोगों को दिया जा रहा है. खाने से खटास कि दुर्गन्ध भी आ रहा है, जो खाने लायक नहीं है. ऐसा खाना खाने से हम बीमार हो सकते है. इसको लेकर शिकायत करना चाहा लेकिन सभी दिए फोन नम्बर नहीं लगे.

इसे भी पढ़ेंः ‘टूलकिट’ मामलाः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर

इसकी सूचना अस्पताल के किसी संक्रमित व्यक्ति ने वीडियो बनाकर दी. मरीजो ने इसका वीडियो वायरल कर दिया. हालांकि अस्पताल में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी मरीजो को समझाने का प्रयास करते हुए शिकायत दूर करने की बात कह रहे हैं.
जिला प्रशासन द्वारा कई बड़े-बड़े दावे पेस किये जा रहे हैं, फिर भी इस तरह की घटना जिला प्रशासन पर कई सवाल खड़े करती है.
इसे भी पढ़ेंः ओड़िशा बॉर्डर पर कैंप लगाकर की जा रही कोविड जांच, बिना मतलब आने-जाने वालों पर नजर